सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक खेत में नर भालू का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गई हैं। वहीं खेत मे भालू का शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह पूरा घटना प्रेमनगर वन विकास निगम परिक्षेत्र का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम केदारपुर के बैरागी घाट की है। वहीं प्रेमनगर के जंगल के समीप राजस्व क्षेत्र के एक खेत में एक नर भालू का शव पड़ा हुआ था। वहीं खेत मे शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने भालू के शव का पीएम कराया।
वन विभाग के टीम ने बताया कि, भालू की मौत लगभग एक दो दिन पहले हुई हैं। और भालू के शरीर के कई अंग गायब है। वहीं भालू की मौत कैसे हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल वन विभाग जांच पड़ताल में जुटी है।