बलरामपुर: नगर पंचायत राजपुर के द्वारा निर्मित सीसी सड़क के गुणवत्ता को लेकर वार्ड पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने बीते चौदह जून को सीएमओ को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों के समक्ष कोर कटिंग कराते हुए गुणवत्ता जांच कराने की मांग की थी साथ ही पत्र की प्रतिलिपि कार्यपालन अभियंता एवं संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को अंबिकापुर को भी प्रेषित किया था जिसके बाद बीते शुक्रवार को अचानक राजपुर पहुंची कोर कटिंग मशीन से विभाग के द्वारा वार्ड क्रमांक तीन में निर्माणधीन सीसी सड़क के गुपचुप तरीके से कोर कटिंग कराने से निकाय राजपुर व ठेकेदार की मिली भगत सामने आने लगी हैं जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष का वातावरण बना हुआ है वहीं जनप्रतिनिधियों को कोर कटिंग होने के अन्य स्रोत से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे !



तकनीकी जानकर के अनुसार निर्माण व कोर कटिंग का क्या है नियम –

क्रांक्रीट कार्य पूर्ण होने के बाद उसे चौदह दिनों तक क्यूरिंग करने व अठाईस दिनों के पश्चात ही कोर कटिंग करने से सही रिपोर्ट आने की संभावना रहती हैं लेकिन विभाग के द्वारा निर्माणाधीन सीसी सड़क की कोर कटिंग कराने से मिली भगत की आशंका बनी हुई है !

विभाग व ठेकेदार के बीच निर्माण कार्य को लेकर अनुबंध –

निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार व विभाग के बीच अनुबंध में स्पष्ट उल्लेख रहता है कि ठेकेदार के द्वारा कार्य का मिक्स डिजाइन, क्यूब टेस्ट , व मेटेरियल का टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता है और वही जरूरत पड़ने पर कोर कटिंग रिपोर्ट भी विभाग के प्रस्तुत करने उपरांत ही भुगतान किया जाता हैं !


मिली भगत करके अधूरे कार्य का भुगतान व ठेकेदार के द्वारा निर्मित सीसी रोड का कोर कटिंग रिपोर्ट पूर्व में फेल हो चुका है –

निकाय में पूर्व में सीसी सड़क की कोर कटिंग रिपोर्ट भी फैल हो चुकी हैं वहीं अधूरे कार्य का उप अभियंता व सीएम्ओ से साठ गांठ करके ठेकेदार भुगतान प्राप्त करने में सफल हो चुका है वहीं शिकायत होने पर जांच में उप अभियंता व ठेकेदार से रिकवरी का आदेश भी हो चुका हैं पारित !

निर्माण कार्यों में निकाय की कार्यप्रणाली संदिग्ध हैं अब संभाग आयुक्त के समक्ष आवेदन पेश करके किसी अन्य विभाग से निकाय के द्वारा निर्मित सीसी सड़क की जांच कराने की मांग करते हुए पेश करेंगे आवेदन !
विश्वास कुमार गुप्ता
पार्षद
नगर पंचायत राजपुर

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!