सूरजपुर::सूरजपुर में पिरामल संस्था द्वारा आश्वासन कम्पेन चला कर क्षय रोग के एक्टिव केश फाईड़िग हेतु सघन प्रयास जारी है । इस कार्यक्रम के तहत प्रेमनगर के एकलव्य स्कूल एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं को कोविड़ टीकाकरण के लाभ एवं क्षय रोग के सम्भावित लक्षणों पर जिला सुपरवाइजर राज नारायण द्विवेदी द्वारा प्रकाश डाला गया । बालिकाओं ने कहा की हमलोग कोविड़ के टीका लगवाये और अपने अभिभावकजनों को भी टीका लगवाने का सलाह दिये । क्षयरोग के संदर्भ में बालिकाओं ने विविध प्रश्न किया ? जैसे यह कैसे फैलता है, क्षयरोग का उपचार ,जाँच और बचाव आदि ।
जिला सुपरवाईजर राज नारायण द्विवेदी ने बालिकाओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुऐ कहा की क्षयरोग हवा के माध्यम से फैलने वाली विमारी है । एक पाँजेटीव क्षय रोगी जो उपचार न ले रहा हो वह खाँसेगा ,छीकेंगे ,या जोर–जोर से बातेंं करेगा तो क्षय रोग की वैक्टीरिया हवा में फैलेंगी जिससे अन्य लोग भी संक्रमित हो जायेंगे । इसलिये जिसे भी दो सप्ताह से अधिक दिनों का खाँसी है उसे बलगम की जाँच कराना चाहिए । पाँजेटीव आने पर शासकीय अस्पताल से दवा लेनी चाहिए । इसका जाँच और उपचार सब कुछ निःशुल्क है । बचपन में बच्चों को बीसीजी का टीका लगता है जो टीबी बिमारी से बचाता है ।
करोना की विमारी से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना आवश्यक है । हमें खाँसते या छीकते समय मुंह को रूमल से ढ़ककर छींकना चाहिए ।