अम्बिकापुर: राज्य शासन द्वारा सरगुजा संभाग के लिए लिक्विड नाइट्रोजन परिवहन हेतु एक क्रायोजेनिक टैंकर प्रदाय किया गया है। इस वाहन के मिलने से अब संभाग भर में लिक्विड नाइट्रोजन परिवहन करने में सुविधा होगी जिससे कृत्रिम गर्भाधान कार्य में तेजी आएगी।
संभाग में क्रायोजेनिक टैंकर नही होने से लिक्विड नाइट्रोजन पहुंचाने में विलंब होता था जिससे कृत्रिम गर्भाधान कार्य प्रभावित होती थी। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा कृषि उत्पादन आयुक्त को टैंकर प्रदाय करने पत्र प्रेषित किया गया था जिसके आधार पर यह टैंकर प्रदाय किया गया है। इस टैंकर के मिल जाने से पूरे संभाग में लिक्विड नाइट्रोजन की आपूर्ति समय पर होगा। संभाग में कृत्रिम गर्भाधान के कार्य प्रभावित होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।