बलरामपुर।छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के बगरा गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला। मौके पर वन मंडलाधिकारी वन अमला के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हज़ार रुपए प्रदान  किया।

रामानुजगंज अंतर्गत वनपरिक्षेत्र वाड्रफनगर से एक प्रवासी जंगली हाथी 22 जुलाई को अल सुबह वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज के बीट पलगी में प्रवेश किया। शाम को विचरण करते हुए बीट बगरा में चला गया। हाथी के आगमन की सूचना मिलने पर वनकर्मचारियों द्वारा हाथी की निगरानी कर आसपास के ग्रामों में प्रचार-प्रसार कर मुनादी कराया गया एवं ग्रामीणों को जंगल के अन्दर न जाने हेतु समझाईश दिया गया। सोमवार को राजाराम सिंह पिता रामध्यान सिंह (45) खैरवार व लक्ष्मण सिंह पिता रामसुंदर सिंह (50) खैरवार के द्वारा ग्राम कृष्णनगर- धमनी अपने रिस्तेदार के यहां ग्राम चाकी में कुछ कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां से बीती रात्रि करीब एक बजे धमनी वापस लौट रहे थे तभी अचानक एक हाथी कक्ष क्रमांक पी. 974 बगरा गोठान के समीप सामना हो गया। जिसमे राजाराम सिंह को उठाकर पटक दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।  ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल वन अमला ग्रामीणों के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया और मृत व्यक्ति के साथ मौजूद लक्ष्मण सिंह से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग चाकी से रात्रि करीब एक बजे जंगल के रास्ते से पैदल आ रहे थे उसी समय अचानक बगरा गोठान के समीप एक हाथी जंगल की ओर से रास्ते में आ गया एवं राजाराम सिंह को उठाकर पटक दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। साथ में लक्ष्मण सिंह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिस कर रहा था अचानक गिर गया हाथ मे चोट लगा है। रामानुजगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। मौके पर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी वन अमला के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हज़ार रुपए प्रदान किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!