अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की बिजली बिल हाफ करने की दावा अब दम तोड़ती नजर आ रही है, वैसे भी बिजली विभाग के द्वारा आम जनता को फालतू के बिल भेजने की रिपोर्ट कम हुई ना थी कि अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें सरगुजा के अंबिकापुर शहर में बिजली बिल हाफ करने का दावा तो दूर यहां तो बिजली भी नसीब नहीं हो रही आला अधिकारियों को फोन करने पर या तो वह फोन उठाते हैं या तो नहीं,जो फ़ोन उठाते है उनके भी फोन उठाने पर एक ही जवाब रहता है कि चेक करवा रहे हैं, उनके चेक करवाने के 2:30 घंटे बीत जाने के बाद भी चेक पूरा नहीं हो पाता शायद यही वह जवाब है जो प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार देना चाह रही है, कि बिजली बिल हाफ हो या ना हो बिजली आपकी जरूर हाफ हो जाएगी।अंबिकापुर के बिजली विभाग का फोन करने के बावजूद अब कब भी उन का कथन यही रहता , हैं कि थोड़ी देर में आ रहे हैं यही जवाब लोगों को सुनने में आ रहा है इस पर विपक्ष का बिजली विभाग पर सीधा साफ तौर पर यही आरोप है की भूपेश बघेल की सरकार ने बिजली बिल हाफ नहीं कराया बल्कि बिजली हाफ करा दी है।