आशीष गुप्ता

बतौली/सेदम: सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सीतापुर थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में पांच लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है।तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सिर पर गंभीर चोट लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। जिससे  पूरे क्षेत्र में सड़क हादसों से दहशत का माहौल है।

आपको बता दे कि आर वन फाइव बाइक में सवार दो युवक सीतापुर से अपने घर अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे जो काराबेल पुलिया के समीप पहुंचे की उनकी तेज  रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से जा टकराये  जोरदार टक्कर से पुलिया के समीप बने तीन डिवाइडर पत्थर उखड़कर बिखर गए । दुर्घटना शनिवार रात्रि 10:00 बजे लगभग काराबेल पुलिया के समीप हुआ जिससे मौक़े पर ही एक  युवक की मौत हो गई और दूसरे घायल युवक जिसकी सांसे चल रही थी उसे  राहगीरों की सहायता से 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया  जहां उसकी भी मौत अस्पताल में हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान  जोसेफ उम्र 25 वर्ष निवासी चिरंगा नवानगर, दुसरे का नाम विकास उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी नमनाकला अम्बिकापुर बताया जा रहा है दोनों  सीतापुर दसक्रम कार्यक्रम के लिए आये थे  जो घर वापसी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गये  रिश्तेदारों को घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुँच गये जिनका रो रो कर बुरा हाल है। सीतापुर पुलिस घटना के संबंध में जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!