अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बाइक चोरी के मामलो में सजग एवं सतर्क रहकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मो.कलीम खान द्वारा मुखबीरो को सतर्क किया गया था, जो 6 अगस्त को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा वाहन बदल बदल कर घूमने की सुचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई, जो थाना प्रभारी गांधीनगर मो. कलीम खान के नेतृत्व मे पुलिस टीम के द्वारा तत्काल संदेही की घेराबंदी कर गांधीनगर सब्जी मंडी के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम सुमित उर्फ़ राहुल लकड़ा साकिन गांधीनगर का होना बताया गया। जो संदेही के कब्जे से 01 नग मोटरसायकल बरामद किया गया एवं थाना लाकर पूछताछ किया गया जो वाहन को होली क्रॉस स्कूल के पास से चोरी करना स्वीकार किया एवं एक स्कूटी भी गोधनपुर से चोरी करना स्वीकार किया, छुपाकर रखे गए 01 नग स्कूटी को आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया,कुल 02 नग वाहन जप्त किया गया। आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया,जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सरगुजा पुलिस की अभिनव पहल “अर्पण” एक उम्मीद अभियान के तहत 14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में वाहन मालिकों को सुपुर्द किए जाएंगे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, मनोज मालवीय, आर. बृजेश राय, सत्येंद्र दुबे, अमृत सिंह शामिल रहे।