सीतापुर: (रूपेश गुप्ता)-ग्राम पंचायत तेलेईधार से रायकेरा पंचायत की सड़क pwd विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से पाच किलोमीटर सड़क का निर्माण महज आठ माह पूर्व किया गया था इस सड़क का निर्माण आजादी के बाद से लगातार क्षेत्रवासियो के मांग पर बनी पर इस सड़क पर ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत ने लोगों को पक्की सड़क पे चलने के मंसूबे पर पानी भेर दिया ओर यह सड़क पहली बारिश की भी मार नही झेल पाई औऱ जगह जगह से सड़क उखड़ने लगी सड़क की हालत देख क्षेत्र के निवास रत लोग आए दिन अधिकारीयो को घटिया निर्माण की शिकायत करते रहे फिर भी ठेकेदार अपने मन मुताबिक सड़क का निर्माण करता रहा कई जगह से सड़क खराब होने पर शिकायत के बाद अधिकारीयो की कुंभ करणी नीद टूटी तब कहि जा कर सड़क का मरम्मत कार्य करा कर सड़क को चलने लायक बनाया गया। खाद्य मंत्री विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद भी न तो अधिकारीयो को कार्यवाही का भय हैं न तो ठेकेदार को।अब बची सड़क को ओवर लोड ट्रक के चलने से खराब कर दिया जा रहा हैं।घाघीपारा से काफी मात्रा में ओवर लोड ट्रको से रेत के परिवहन का कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है। बची खुची सडक को भी भारी भरकम ओवर लोड ट्रक खराब करने में लगे हैं जगह जगह सड़क खराब हो रही है और आये दिन इन वाहनों के कारण दुर्घटना घट रही है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया हैं कि लीज स्थान से रेत का परिवहन न करा गांव के बीचों बीच से अपनी सुविधा के अनुसार परिवहन कराया जा रहा ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें ऊँची पहुंच की धमकी भी दी जा रही हैं।जिसे लेकर गांव के सरपंच औऱ ग्राम वासियो द्वारा रेत के परिवहन को बन्द कराये जाने की मांग को लेकर लिखित ज्ञापन एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो को सौप कर ओवर लोड ट्रको से परिवहन बन्द कराये जाने की मांग की गई है।
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम से चर्चा करने पर बताया गया भारी वाहन चलने से ग्रामीण सड़क खराब तो हो रही है जिसे देखते हुए छोटे वाहनों पे परिवहन करने के लिए निर्देशित किया गया है अवैध रेत उत्खनन के लिए लीज की कागजात जांच हेतु मंगाई गई है,तभी मामले पे कुछ किया जा सकता हैं।