कोरिया: कोरिया पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ₹1.28 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद की है। यह कार्यवाही सोनहत थाना क्षेत्र में “गोलू मोबाइल” नामक दुकान से हुई चोरी के सिलसिले में की गई। पुलिस ने चोरी के मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण काशी सहित अन्य चार आरोपियों सावन बसोर, राहुल बसोर, मयंक गुप्ता और कमलेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार चोरी की घटना 19 सितम्बर 2024 को हुई थी, जब अज्ञात चोरों ने दुकान के छत की सीट तोड़कर 9 स्मार्टफोन, 12 कीपैड मोबाइल, 15 स्मार्ट वॉच और ₹2200 नगद चुरा लिए थे। प्रार्थी प्रमोद साहू ने 20 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई वस्तुएं बरामद कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।