सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन से समरसिबल पम्प चोरी सहित अन्य चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक नाबालिग  बालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जप्त सामग्री में कुल 4 समरसिबल पम्प और केबल तार शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 40 हजार 4 सौ रूपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गोंदा निवासी सीनोद कुमार कौशिक ने 23 जुलाई 2024 को प्रतापपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जुलाई की शाम से 23 जुलाई की सुबह के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने पंचायत भवन के बाउंड्री वॉल के अंदर लगा समरसिबल पम्प चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 215/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।इस मामले की जानकारी पर डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर  एम.आर.आहिरे ने चोर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में प्रतापपुर पुलिस ने जांच शुरू की। संदेही हीराचंद बरगाह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपने भाई और गांव के वीरसाय के साथ मिलकर समरसिबल पम्प चोरी करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि वे पूर्व में भी पंचायत भवन और हरिनंदन राजवाड़े के समरसिबल पम्प चुरा चुके हैं और इन्हें गांव के रिंकू सिंह को बेच दिया।पुलिस ने चोरी किए गए समरसिबल पम्प को बरामद किया और आरोपी विवेक सिंह उर्फ रिंकू से चोरी के तीन समरसिबल पम्प भी जब्त किए। पुलिस ने हीराचंद, वीर साय, और विवेक सिंह उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग  बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।












ChatGPT can make mis

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!