सूरजपुर: साक्षरता सप्ताह अंतर्गत द्वीतीय दिवस का आयोजन कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में तथा जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी की अध्यक्षता में विकासखंड सूरजपुर के ग्राम पंचायत बसदेई एवं विकासखंड भैयाथान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अघीना में पढ़बो कोनो मेरे कतको बेर विषयक संगोष्ठी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं है किसी भी समय हम शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं सिर्फ अपने में लगन होनी चाहिए। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनील पोर्ते ने संगोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है आज के समय में सभी व्यक्ति को पढ़ने लिखने आना जरूरी है शासन की ओर से सभी उम्र के व्यक्ति के लिए पढ़ने की व्यवस्था की गई है, शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड भैयाथान के बी ई ओ राजीव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि केवल अक्षर ज्ञान ही साक्षरता नहीं है हमें जोड़ घटाव गुड़ा भाग के अलावा डिजिटल साक्षर होना भी जरूरी है आज के समय में पैसे का लेन देन टिकट बुकिंग ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि कार्य मोबाइल के द्वारा घर बैठे आसानी से हो जा रहा है इसके लिए भी हम सभी को डिजिटल रूप से साक्षर होना आवश्यक है उपस्थित छात्राओं से उन्होंने अपील की कि आपके घर परिवार मोहल्ले में यदि कोई भी व्यक्ति साक्षर है तो आप अपना समय निकालकर उसको साक्षर करने का पुनीत कार्य कर सकते हैं, शासन के द्वारा प्रस्तावित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सभी लोग मन लगाकर काम करें एवं अपने गांव मोहल्ला परिवार समाज को पूर्ण साक्षर करने का संकल्प लें, कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर साहित्यकार रीता गिरी ने साक्षरता के महत्व साक्षरता की आवश्यकता साक्षरता के कार्य क्षेत्र साक्षरता में स्कूली छात्र-छात्राओं के योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया… इस अवसर पर पत्रकार, कार्यालयीन कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षाविद, साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवी शिक्षक उपस्थित थे।