विधायक उद्धेश्वरी सहित नागरिकों ने जगह – जगह कराया स्वल्पहार

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी । सामरी विधानसभा अंतर्गत कुसमी विकासखंड पर स्थित ग्राम पंचायत जमीरा के डूमरपाठ बेन गंगा उद्गम नदी से शुक्रवार की सुबह सनातन धर्म से जुड़े हजारों की संख्या में भक्त गण 110 किलोमीटर पैदल यात्रा कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल उठाकर कावर लेकर जलाभिषेक करने संत रामेश्वरम गहिरा गुरु महाराज के तपो भूमि कैलाश गुफा के लिए कुसमी , डीपाडीह , भगवतपुर , सुलेशा पाठ होते हुए कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए।

ज्ञात हो की इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जशपुर जिला , रायगढ़ जिला सरगुजा जिला , बलरामपुर जिला सहित अन्य जगह से इस श्रावण मास में श्रद्धालु भक्त गण काफी संख्या में भोले शंकर के लिए जलाभिषेक करने हेतु भाग लेकर कावर यात्रा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है।

जानकारी के अनुसार जगह – जगह कावरिया को स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों द्वारा कैलाश गुफा के लिए रवाना हुवें भक्तो को जलपान एवम , स्वलपाहार भोजन की उत्तम  व्यवस्था की जाती हैं. सर्व प्रथम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुसमी नगर पर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कुसमी नगरवासियो के सहयोग से उन्हें भोजन व मीठा श्रद्धा पूर्वक खिलाई गई। कुसमी से करीब शाम चार बजे सभी कांवरिया देर शाम को डीपाडीह पहुचे जहाँ रात्रि विश्राम डीपाडीह कला में करते हुए पूरे कावरिया संघ एवम आस पास के भक्त गण द्वारा रात्रि में भजन कीर्तन किया गया। जिससे क्षेत्र में सभी जगह भक्तिमय देखने को मिलती है।वही डीपाडीह कला में रात्रि विश्राम के बाद सभी सुबह स्नान ध्यान कर ग्राम सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के गृह ग्राम भगवतपुर पहुचे जहा सामरी विधायक ने अपने निवास स्थल पर सभी कावरियों को जलपान कराया। साथ ही इस मौके पर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने सभी कावरिया को श्रावण माह की शुभकामना दिया। यहां से हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु सोमवार को कैलाश गुफा पहुंचकर भोलेनाथ की शरण में पहुंचकर जल चढ़ाकर जलाभिषेक करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!