राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। घर के अंदर पति-पत्नी और मासूम बेटी की जली हुई लाश मिली है। सामान भी जले हुए मिले हैं। मामला बसंतपुर थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार भंवरमरा गांव में 40 साल का भगवत सिंह किराना दुकान चलाता था। उनके ही घर में शुक्रवार सुबह आग लगी थी। इस दौरान घर में भगवत सिंह समेत उनकी 35 साल की पत्नी तनु सिंह और 2 साल की बेटी भाविया सिंह भी मौजूद थी।ग्रामीणों ने बताया कि, सुबह जब घर में आग की लपटें और धुआं उठते दिखा तो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही बसंतपुर पलिस को भी बताया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। सामान भी जलकर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि शुरूआती जांच में गैस सिलेंडर पाइप में लिकेज से हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही राजनांदगांव एसडीएम खेमलाल वर्मा, FSL की टीम, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक सहित उनकी टीम मौके पर पहुंची है।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक की टीम मौके से सबूत जुटा रही है। कैसे हादसा हुआ है, किस वजह से आग लगी या लगाई गई है, सभी सवालों के जवाब टीम खोज रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!