बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु प्रस्तावित आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के आरक्षण 28 दिसम्बर 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच का आरक्षण व महिलाओं के प्रवर्गवार आबंटन एवं आरक्षण की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत में प्रातः 10 बजे से अयोजित किया गया था। प्राप्त निर्देशानुसार उक्त आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।