सुरजपुर:कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिले में संचालित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर के दौरान प्राप्त मांगो एवं समस्याओं के आवेदनों के निराकरण किए जाने हेतु राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा विभागों को शेष बचे प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीद केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ धान बेचने आने वाले पात्र किसान जिनका पहला एवं दूसरा डोज नहीं लगा है उन्हें लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गया है किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूसरे राज्य से धान की अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिससे शासन की मंशा अनुसार राज्य के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली तथा सभी लंबित प्रकरणों एवं अभिलेख को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा आत्मानंद स्कूल के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान की कार्रवाई कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त भवन के लिए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी ली तथा पूरे ब्लॉक में 10 एवं 11 दिसंबर को कोरोना टीकारण महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है सभी अधिकारी कर्मचारी को शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिससे शेष बचे पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जा सके। क्रेडा विभाग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं निर्धारित स्थानों पर हाई मास लाइट लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने वेब पोर्टल, जनदर्शन, पीएम पोर्टल के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. एस. महिलाने, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर रहमान, बजरंग वर्मा एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।