सूरजपुर: सूरजपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के मद्देजर छ.ग.प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें दो दिवस का अवकाश घोषित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपरोक्तावकाश पश्चात शाला समय मे आंशिक परिवर्तन करते हुवे इसे 11:00बजे से 3:00 बजे तक करने की मांग रखी।जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने कर्मचारियों की समस्याओं और सुझाव हेतु जिला स्तर पर परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाए जाने का आग्रह कलेक्टर से किया।
संघ पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सूरजपुर में सी.ई.ओ.जिला पंचायत के नाम से मांग पत्र सौंपा जिसमे एरियर्स राशि पुनराबंटन के साथ साथ एरियर्स प्राप्त करने वाले शिक्षकों से अवैध पारितोषण की कुप्रथा पर रोक लगाने का आग्रह किया है।जिलाधीश इफ्फत आरा ने संघ पदाधिकारियों को बताया कि बढ़ती ठंड के को देखते हुवे शीघ्र ही जिले की शालाओं के संचालन समय मे परिवर्तन किया जाएगा तथा जनवरी माह में परामर्श दात्री समिति की बैठक भी आहूत कर ली जाएगी।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश शुक्ला,भुवनेश्वर सिंह,राधे साहू,मनोज कुशवाहा,नितिन श्रीवास्तव,कुमार सिंह उपस्थित थे।