अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसर सोमवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं घरेलू दूषित जल के प्रबंधन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को सम्पन्न हुआ। बैठक में ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन हेतु टास्क फोर्स का गठन, ठोस अपशिष्ट के अपवहन तथा जनजागरण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक के प्रमुख एजेंडा में नगरीय निकायों में डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं परिवहन, एसएलआरएम सेंटर में संचालित गतिविधियां एवं शेड की व्यवस्थाए प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग पर कार्यवाही विवरण, ई-वेस्ट का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग, ठोस अपशिष्टों का लैंड फिलिंग, ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम की जानकारी तथा एनजीटी के द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के परिपालन पर संक्षेप में चर्चा की गई। सभी संबंधित बिंदुओं पर प्रतिवेदन बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम अम्बिकापुर के आयुक्त विजय दयाराम के ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 17 एसएलआरएम सेंटर, 1 टर्श्यरी सेग्रिगेशन सेंटर तथा 1 मेगा कम्पोस्ट प्लांट संचालित है। नगर निगम अम्बिकापुर में ठोस अपशिष्ट के संग्रहण तथा प्रबंधन के लिए 119 मैनुअल रिक्शाए 15 ई रिक्शा एवं 10 ऑटो रिक्शा उपलब्ध हैं। ये वहां आवासीय क्षेत्र में प्रतिदिन 1 बार तथा कामर्शियल क्षेत्र में प्रतिदिन 3 बार संग्रहण का कार्य करती हैं। प्रतिदिन औसतन लगभग 48 मीट्रिक टन ठोस कचरे का संग्रहण कर परिवहन किया जाता है।
बैठक में अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी पीके रबड़े, नगर पंचायत सीतापुर के सीएमओ सुशील तिवारी, नगर पंचायत लखनपुर के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला, डीएसपी अरविंद मिंज, जिला विधिक सेवा से अरविंद श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।