बलरामपुर: शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में 24 मार्च को रामानुजगंज के ग्राम महादेवपुर व वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोगवार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया।
दूरस्थ पण्डो एवं कोड़ाकू बाहुल्य क्षेत्र महादेवपुर में समाधान शिविर का आयोजन
विभिन्न योजनाओं से 212 लोगों को किया गया लाभान्वित
अनुभाग रामानुजगंज के दूरस्थ पण्डो एवं कोड़ाकू बाहुल्य क्षेत्र महादेवपुर के समाधान शिविर में ग्रामीणों से 86 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 83 आवेदन मांग एवं 03 आवेदन शिकायत के थे। शिविर स्थल पर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए 42 मांग एवं 02 शिकायत कुल 45 आवेदनों का निराकरण किया गया। समाधान शिविर में 60 जाति प्रमाण पत्र, एक किसान किताब, 26 आयुष्मान कार्ड, 33 नवीन राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 16 कृषकों को मक्का बीज, पशुधन विकास विभाग द्वारा 13 पशुपालकों को दवाई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 हेल्थ कार्ड जिसमें 10 पण्डो व कोड़ाकू परिवार को वितरण किया गया। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 153 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप दवाई का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही 05 श्रमिकों को श्रम कार्ड व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
कोगवार में सरकार तुंहर द्वार खण्ड स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन
समाधान शिविर में बीसी सखी द्वारा विभिन्न योजना के तहत् 31 हजार 800 रूपये का लेन देन किया गया
अनुभाग वाड्रफनगर के ग्राम कोगवार में आयोजित समाधान शिविर में कुल 113 मांग संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत् हितग्राही मूलक कीट का वितरण जैसे कृषि विभाग द्वारा 120 किसानों को कीटनाशक दवा किट, उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 किसानों को सब्जी बीज किट, मछली पालन विभाग द्वारा एक महिला स्वयं सहायता समूह को मछली जाल, वन विभाग द्वारा 200 किसानों को फलदार पौधे, स्वास्थ विभाग द्वारा 50 हितग्राहियों को मच्छरदानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत 100 परिवारों को नवीन जॉब कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा 160 परिवारों को राशन कार्ड किया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 6, मुख्यमंत्री पेंशन के 2, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 2 कुल 12 हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृति पत्र जारी किया गया। बैंकिंग सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहान अंतर्गत प्रशिक्षित एवं नियोजित बीसी सखी द्वारा 9 पेंशन धारियों को 3600, 14 मनरेगा श्रमिकों के 12300 कुल 23 हितग्राहियों को 15900 का लेन देन शिविर स्थल पर किया गया। समाधान शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।