{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}


अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आमनागरिकों कों यातायात सम्बन्धी जनसुविधा उपलब्ध कराने की दिशा मे लगातार कार्य किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे शहर के प्रमुख चौक चौराहो मे आमनागरिकों कों यातायात जाम से निजात दिलाने एवं कर्तव्य के दौरान तैनात यातायात कर्मियों कों भीषण गर्मी एवं बारिश से होने वाली परेशानियों कों संज्ञान मे लेकर स्थाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम चरण मे शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहो मे ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए थे।

सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहो मे ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित करने का कार्य शुरू किया जा चुका हैं, ट्रैफिक पुलिस बूथ शहर के घड़ी चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, थाना चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापपुर नाका चौक, लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अम्बेडकर चौक मे स्थापित किया जाना हैं, ट्रैफिक पुलिस बूथ के स्थापना से यातायात कर्मियों की चौक चौराहो मे स्थाई तैनाती की जा सकेगी साथ ही चौक चौराहो मे यातायात सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा।

आमनागरिक यातायात सम्बन्धी समस्याओं के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं एवं यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो विडिओ सहित व्हाट्सऐप के माध्यम से दे सकते हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!