बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आम निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बीएलओ को दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष उम्र से अधिक के मतदाताओं के लिए डाक-मतपत्र के संबंध में जानकारी दी गई। सभी बूथ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को समय पर ईपिक कार्ड एवं मतदाता पर्ची का वितरण करने निर्देशित किया गया। मतदान के दिन दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग हेतु मतदाता मित्रों की नियुक्ति भी की जाएगी। अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक-मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में बताया गया। सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से छुटे हुए मतदाताओं को 6 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को पूरे गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए मतदान प्रक्रिया सहित संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा।