ओडिसा/राजगांगपुर:  शनिवार को सुंदरगढ़ राज्य राजपथ पर हजारों आदिवासी सरकार के खिलाफ हुंकार भर विरोध प्रदर्शन किए गौरतलब है कि जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आदिवासियों, मूलनिवासियों ने आकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया इसी महीने की छह तारीख को जिलाधिकारियों को उच्छेद (कुर्की जब्ती) के लिए आदेश जारी किया गया था जिसका विरोध जिला मूलवासी आदिवासियों द्वारा किया गया । इसके विरोध में आज सुंदरगढ़ जिला माटी बचाओ मंच के आह्वान पर हजारों आदिवासियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दे एक ओर आदिवासी व वही दूसरी ओर पारंपारिक वनवासी को जंगल जमीन अधिकार देने के लिए वन निवासियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही आदिवासियों ने सरकार पर जंगल जमीन से उनकी आजीविका और बस्तियों को उजाड़ने और जमीन को कंपनियों के हाथों में लेने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है । अगर राज्य सरकार जारी की गई आदेश वापस नहीं लेती है तो आदिवासियों मूलनिवासियों ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों मे उनका विरोध प्रदर्शन और भी तीव्र होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!