बलरामपुर। बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में और उनकी याद में आज शाम 5 बजे बलरामपुर जिले के राजपुर स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिले के कई पत्रकार  उपस्थित हुए।  इस मौके पर पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र पर हमला है, बल्कि समाज के सच को सामने लाने वालों के खिलाफ भी एक गंभीर चेतावनी है। 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार, मुकेश चंद्राकर की पहले गला घोंटकर हत्या की गई। इसके बाद उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे सिर पर करीब ढाई इंच गहरा घाव हो गया। हत्या के बाद उनके शव को बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया और टैंक को 4 इंच मोटे कंक्रीट से ढलाई कर बंद कर दिया गया। 

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि  दोषियों पर जल्द कार्रवाई कड़ी कार्रवाई करे। श्रद्धांजलि सभा में विश्वास गुप्ता,सुदामा राजवाड़े,अनिल खलखो,अरविंद बेक, विकास यादव, अभिषेक सोनी, प्रभुदास मानिकपुरी, सुहैल अरशद, उमेश सिन्हा, रघुनाथ बरवा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!