जशपुर: जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित “पुलिस स्मृति दिवस” के कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, राकेश कुर्रे उप सेनानी 12 वीं बटालियन रामानुजगंज, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रशेखर परमा, नगर पालिका अध्यक्ष राधेष्याम राम, पूर्व नगर पालिका पालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, सहस्त्रांषु पाठक, अनोज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमप्रकाश शर्मा, आनंद गुप्ता, रविन्द्र थवाईत, संजीत कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूरे जिले के कुल 56 शहीद परिवार को आमंत्रित किया गया था, परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 02 प्लाटून जिनका मुख्य कमांड रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा गया एवं दोनों प्लाटून के कमांडर के रूप मेें छसबल के एपीसी सुधीर भगत एवं एपीसी नेलसन टोप्पो रहे।पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। पूरे भारत मे 01.09.2023 से 31.08.2024 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 216 शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगणों एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
गौरतलब है कि आज से 64 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विधायक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनसे मिलकर उनका हाल-चाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निश्चित रूप से किया जावेगा। इसके पश्चात् शहीदों के परिजनों को पुलिस लाईन में भोजन कराया गया, और उन्हें ससम्मान उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्था शासकीय एन.ई.एस. कालेज जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय जशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकनीपानी, शासकीय हाईस्कूल लावाकेरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग, मोतीलाल स्कूल लोखंडी, शासकीय हाईस्कूल आरा, संत जेवियर स्कूल जशपुर, केडीएस स्कूल बरटोली, कार्तिक उरांव हाईस्कूल चिकनीपानी, हाईस्कूल पण्डरीपानी, शासकीय स्कूल तामामुंडा, गांधी स्मारक स्कूल जोकबहला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित किया गया।