अंबिकापुर: एटीएम कार्ड जाम कर 50 हजार रुपए निकालकर ठगी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार अमित कुजुर ने चौकी मणिपुर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 नवंबर को नया बस स्टैंड अधिकापुर के एटीएम में प्रार्थी पैसा निकालने हेतु गया हुआ था जहा ट्राजेक्शन के दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फस गया और पास में खड़े दो अन्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग करने के नाम पर प्राथी के एटीएम का पिन नंबर देखकर मौका पाकर प्रार्थी के खाते से 50000 रूपये नगद आहरण कर ठगी की घटना को कारित किया गया था कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420,34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल के सहयोग से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर एक विशेष टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु पलामू झारखंड भेजी गई थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी अहमद रजा एवं खालिद अंसारी पलामु झारखंड की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा धोखाधडी कर प्रार्थी के एटीएम से 50000 रूपए कि टंगी कारित करना स्वीकार किया गया। जिससे आरोपियों से हुंडई कार 36000 रुपए नगद एवं एटीएम समेत अन्य 7 एटीएम बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।