अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 960 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की, जिसकी कुल कीमत लगभग 96,000 रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार 08 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक, विनोद और हिमांशु, बस स्टैंड भवन के पीछे नीले रंग के ठेले के पास खड़े होकर नशीली टेबलेट्स बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विनोद (22 वर्ष) निवासी केनाबांध तालाब के पास अंबिकापुर और हिमांशु ईमालया (24 वर्ष) निवासी प्रतापपुर नाका सहेली गली अंबिकापुर बताया। दोनों के पास से 960 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गई। दोनों आरोपियों ने नशीली टेबलेट्स बेचने की बात कबूल की। उनके खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 788/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।