सूरजपुर:आंगनबाड़ी केंद्र परसापारा से गैस टंकी चोरी के मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह घटना 5 अक्टूबर 2024 की है, जब आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका हुस्न बानो ने बच्चों का खाना खिलाने के बाद उन्हें घर छोड़ने के लिए बस्ती की ओर गई थीं। वापस आने पर बच्चों ने बताया कि दो व्यक्ति काले रंग की स्कूटी पर आए और आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर घुसकर गैस टंकी चुराकर ले गए।
सहायिका की शिकायत पर चौकी बसदेई में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(3) और 305(ई) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चोरी की गई गैस टंकी सरकार द्वारा प्रदाय की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर एम.आर. आहिरे ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान संदेही तुषार भारती और रोहित कसेरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने आंगनबाड़ी केंद्र से गैस टंकी चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई गैस टंकी और घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी (क्रमांक सीजी 15 ईसी 7023) बरामद की।