आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: बतौली क्षेत्र में पहली बारिश होते ही सांप डसने से दो महिलाएं को 112 बतौली की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया जहा एक महिला की गंभीर स्थिती को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है । बतौली क्षेत्र में बुधवार को पहली बारिश होने पर सांप दो महिलाओ को डस दिया जिन्हे आनन फानन में अस्पताल लाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4.30 बजे घर में सो रही चिरंगा निवासी 60 वर्षीय महिला धनियाबाई पति विजय को करैत सांप ने डस दिया सांप डसने का पता चलने पर परिजन सांप को मार दिए। और महिला को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने त्वरित उपचार करते हुए एंटी स्नैक्स वेनम इंजेक्शन लगाया गयाजबकि दूसरी घटना ग्राम पथराई निवासी शांति पति बलभद्र पैकरा उमर लगभग 45 वर्ष जो घर में लगे सब्जी तोड़ रही थी उसी दौरान पैर में सांप ने डस लिया इसे तत्काल परिजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती किया गया।
इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सर्प के डसने से गंभीर मरीजों का इलाज त्वरित किया जाता है अभी दो महिलाओं को सांप डसने पर भर्ती कराया गया है जिन्हे एंटी स्नैक्स वेनम का डोज दिया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश से निपटने 150 डोज एंटी स्नेक वेनम रखा हुआ है सांप डसने पर मरीज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाना चाहिए ताकि मरीज को त्वरित उपचार किया जा सके।