बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में बुधवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैन्दा में शाम करीब 5 बजे हुए इस हादसे में एक नाबालिग भी शामिल है।

घटना के अनुसार, दीपक पटेल (18) और अविनेश ध्रुव (19) गिट्टी-रेत को अनलोड करने के बाद ग्राम खैन्दा से अपने गांव कोनारी लौट रहे थे। इसी दौरान खैन्दा हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। दोनों युवक ट्राली के नीचे दब गए और सिर में गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर-ट्राली बिना नंबर की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!