बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत सासु नदी में तेज बहाव के कारण चाचा-भतीजा दो दिन पहले बह गए थे। दो दिन बाद भतीजा का शव डीहडांड़ सासु नदी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम चिलमा के राइस टोंगरी निवासी 55 वर्षीय चाचा लाल साय पहाड़ी कोरवा व 39 वर्षीय भतीजा प्रभू पहाड़ी कोरवा दोनों अपने काम से पस्ता आए हुए थे। चाचा – भतीजा अपने काम निपटाकर अपने घर वापस लौट रहे थे रविवार की दोपहर करीब 1 बजे सासु नदी पार करते समय नदी में तेज बहाव आने के कारण दोनो बह गए थे। नदी में मछली मारने वाले शिक्षक भारत पहाड़ी कोरवा ने दोनो को बहते देख गांव वाले को सूचना दी गांव वाले पस्ता पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पस्ता पुलिस व गोताखोर की टीम पहुंचकर दोनो की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार की सुबह भतीजा प्रभू पहाड़ी कोरवा का शव डीहडांड़ सासु नदी के झाड़ियों में तैरता हुआ मिला। गोताखोर की टीम चाचा की तलाश में जुटी हुई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!