बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत डिप्टी कलेक्टरों(राज्य प्रशासनिक सेवा) को अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ करते हुए कार्य विभाजन/कार्य बंटन किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में डिप्टी कलेक्टर करूण कुमार डहरिया को कुसमी का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें अनुभाग शंकरगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव को अनुभाग बलरामपुर का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी को अनुभाग वाड्रफनगर का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी चेतन साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर प्रमोद कुमार गुप्ता को जिला कार्यालय बलरामपुर में पदस्थ किया गया है।
तहसीलदारों के प्रभार में भी फेरबदल
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत् तहसीलदारांेके प्रभार में भी बदलाव किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में तहसील चलगली केतहसीलदार मोहन लाल भारद्वाज को तहसील बलरामपुर का तहसीलदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बलरामपुर की तहसीलदार सुश्री रोशनी तिर्की को चान्दो का तहसीलदार, वाड्रफनगर के तहसीलदार मोइनुद्दान खान को तहसील चलगली का अतिरिक्त प्रभार तथा चान्दो के तहसीलदार दानिश परवेज को शंकरगढ़ का नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है।