अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें अब  तक 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब प्लांट में कोयले से भरा एक ओवरलोडेड हॉपर और करीब 150 फीट लंबी बेल्ट गिर गई, जिससे 6 मजदूर दब गए।

प्लांट में काम के दौरान अचानक सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें 2 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें गंभीर हालत में अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक मजदूर की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे के वक्त 2 अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचा ली।

प्रारंभिक जांच के अनुसार  ऐसा माना जा रहा है कि हॉपर में कोयला ओवरलोड होने की वजह से यह दुर्घटना घटी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और प्लांट में सुरक्षा संबंधी मानकों की जांच की जा रही है।जबकि प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

मौके पर लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी पहुंचे। विधायक ने कहा कि कंपनी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर घटना का कारण बता लगाएंगे। हालांकि इसमें लापरवाही दिख रही है। सुरक्षा के साधन नहीं हैं। विधायक ने मारे गए मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने एवं उनके शवों को घरों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!