
एमसीबी: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छ.ग. शासन के सचिव ने विगत गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा ली गई। बैठक में विभिन्न ऐजेंडावार बिन्दुओं की जानकारी शासन ने नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला से मांगी, आयुक्त रामप्रसाद आचला ने नगर निगम चिरमिरी के विभिन्न एजेण्डा जानकारी शासन को उपलब्ध कराई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु एजेंडा, निकायों में ग्रीष्म काल के पूर्व जल प्रबंधन, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की स्थिति, सिटी डेवलपमेंट प्लान की स्थिति, नगरोत्थान योजना के प्रस्ताव की स्थिति, अधोसंरचना एवं 15 वें वित्त के कार्यों की स्थिति, संपत्ति कर वसूली की जानकारी (अद्यतन स्थिति), निकायों में निर्वाचन पश्चात् सभापति/उपाध्यक्ष निर्वाचन, एमआईसी पीआईसी गठन की स्थिति, अटल नगर परिसर की निविदा की स्थिति, 15 वें वित्त अंतर्गत संचालनालय को प्रेषित प्रस्तावों की स्थिति, निकायों में बकाया विद्युत बिल के भुगतान की अद्यतन स्थिति, वन डिस्ट्रिक्ट पीपीपी मॉडल की अद्यतन स्थिति, विभाग के सॉफ्टवेयर/साइट में निकायों की जानकारी अद्यतन किये जाने की स्थिति, महालेखाकार/लोकल फण्ड ऑडिट आपत्ति निराकरण के संबंध में जानकारी। इसी प्रकार अतिरिक्त एजेण्डा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत बीएलसी घटक के डीपीआर तैयार कर प्रेषित करने, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जिला स्तरीय सेनेटरी लैंडफिल निर्माण हेतु शासकीय भूमि उपलब्ध कराने, नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी-जीएफसी, ओडीएफ की सहित अन्य ऐेजेंडावार की जानकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया गया। वही सचिव ने सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



















