सामाजिक कार्यक्रम आयोजनों में प्लास्टिक के दोना थाली, चम्मच, कटोरी, डिस्पोजल गिलास की जगह बर्तन का उपयोग किया जाएगा
जशपुर: ग्राम पंचायत नारायणपुर में सरपंच मुक्तिलता ने अपनी ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने हेतु बर्तन बैंक खोलकर एक नई पहल की शुरुआत की। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जनपद सीईओ कुनकुरी लोकहित भगत, जनपद सदस्य पुष्पा यादव, सरपंच कुलदीप मिंज एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नारायणपुर में सरपंच ने ग्राम पंचायत में उपलब्ध राशि से स्वच्छाग्रही समूह के माध्यम से बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया। जिससे ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम आयोजनों में प्लास्टिक के दोना थाली, चम्मच, कटोरी, डिस्पोजल गिलास की जगह बर्तन का उपयोग किया जाएगा।