बलरामपुर:  जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 6 फरवरी 2025 की रात का है, जब अंकवारीपारा कोतराही निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी। 

जानकारी के। अनुसार 6 फरवरी की रात करीब 2:00 बजे मृतक ओम प्रकाश कुशवाहा अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान संजय राम खैरबा नामक आरोपी ने एक साल पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकरडंडे से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद जब परिजनों ने चीख-पुकार सुनी, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया।  परिजन घायल ओम प्रकाश को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में प्रतापपुर के पास ही उसकी मौत हो गई। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के परिजन देवेंद्र कुशवाहाकी रिपोर्ट पर वाड्रफनगर चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले आरोपी संजय राम खैरबारको हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई किशन राम खैरबार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडे को अपने रिश्तेदार के आंगन में फेंका था, जबकि घटना के समय पहने लोअर और जूते को अपने घर के आंगन में स्थित पुराने बोर में डाल दिया था। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थानों से डंडा, लोअर और जूत जब्त कर लिए। इसके बाद 6 फरवरी को संजय राम खैरबार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांडपर भेजा गया। 

इस मामले में दूसरे आरोपी किशन राम खैरबार को  8 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!