बलरामपुर:  आमनागरिकों, जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्य रूप से एनीमिया, पूरक आहार, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन कर संबंधित विभागों के समन्वय के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को शामिल करते हुए महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्रो में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिलाओं के साथ एनीमिया पर चर्चा के साथ उनकी एनीमिया की जांच भी की जा रही है, साथ ही सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्रथम गर्भवती महिलाओं को दिलाने के साथ सभी जानकारियों की एंट्री पोषण ट्रैकर में करते हुए उन्हें लाभान्वित करने के साथ विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। पोषण माह मनाने से आंगनबाड़ी में जन समुदाय की भागीदारी बढ़ी है जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि जिले के लगभग 2370 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के लगभग 01 लाख 02 हजार 648 से अधिक बच्चों को प्राप्त होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!