बलरामपुर:  शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए किसानों से धान की खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही कोचिये भी अपने अवैध धान को खपाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने जिले में धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही खरीदी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत कृषकों से ही धान खरीदी करने को कहा है। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसान सुगमता से धान का विक्रय कर पायें।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार रामानुजगंज के द्वारा 01 टेम्पो अवैध धान जब्त किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि टेम्पो चालक सुनील के द्वारा ग्राम भवरी (झारखण्ड) टेम्पो जेएच-03 जेड 3744 में 21 बोरी अवैध धान भरकर लाया जा रहा था, जिसे रामानुजगंज बेरियर में रोक कर जांच किया गया। जांच में वैध दस्तावेज नहीं होने तथा चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर वाहन सहित जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!