बलरामपुर/वाड्रफनगर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के प्रसडीहा गांव में नदियों से अवैध उत्खनन के मामले में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने रेत से भरे चार ट्रैक्टरों को रोका और तहसीलदार को सूचित कर कार्रवाई हेतु बुलाया ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में मोरन नदी पर पोकलेन के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर धोधा सूरजपुर जिले के भंडारण में ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को रोका और इसकी सूचना वाड्रफनगर तहसीलदार को दी सूचना के बाद तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी ट्रैक्टरों को पुलिस चौकी वाड्रफनगर को सुपुर्द किया।और प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु जिला में भेजा है।इन दिनों बलरामपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन ओवरलोड परिवहन जोरों पर है वही प्रशासनिक अमला भी किशोर ध्यान नहीं दे रहा है क्षेत्र में जगह-जगह लोग भंडारण कर रेत रखे हुए हैं अगर बात करें ब्लॉक मुख्यालय वाड्रफनगर की पूरे विकासखंड में केवल एक ही खनन की लीज शासन के द्वारा दिया गया है।जबकि भंडारण के कई लिए दिए गए हैं।वहीं अवैध रूप से भी कई लोग प्रेत का भंडारण कर रात के अंधेरे में रेत तस्करी का कार्य कर रहे हैं।
उक्त मामले में तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जप्त किए गए ट्रैक्टरों को फिलहाल पुलिस को सुपुर्द किया गया है।और प्रकरण तैयार कर जिला खनिज विभाग को प्रेषित किया गया है ताकि वैधानिक कार्यवाही किया जा सके।