अम्बिकापुर: आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी हाट-बाजारों में लगाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार 24 फरवरी को जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा में सूचना शिविर सह विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाजार आये ग्रामीणां को शिविर के माध्यम से राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
शिविर में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों ने जिले में गत तीन वर्षों में हुए विकास की जानकारी ली और प्रदर्शनी की प्रशंसा की। फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों , नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल-पुलियों, सड़कों का विकास, शासकीय, प्रशासनिक कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों, मत्स्य पालन, धान खरीदी, समाज सेवा, योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों की आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई।
योजनाओं को जानने का अच्छा माध्यम- सूचना शिविर सह फ़ोटो प्रदर्शनी देखकर जयमुनिया, ईदकुंवर, सोनमतिया, मो.शाहनवाज, तेलूराम, राजीव कुमार, संतोष तथा अन्य ग्रामवासियों ने इसे योजनाओं की जानकारी के लिए अच्छा माध्यम बताया। 25 फरवरी को सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन लुण्ड्रा विकास खंड के ग्राम रघुनाथपुर में किया जाएगा।