रायपुर।शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की प्राचार्य पुष्पा किष्पोट्टा के मार्गदर्शन व स्वीप की सहायक नोडल अधिकारी डॉ. लता मिश्रा के नेतृत्व में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में एम.एड. तथा बी.एड. के छात्राध्यापकों ने’ मैं भारत हूं भारत है मुझमें.”गीत पर अभिनय करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, सर्वप्रथम प्राचार्य पुष्पा किसपोट्टा ने महाविद्यालय के अकादमिक सदस्यों व छात्राध्यापकों को “मतदान की शपथ” दिलाई व “लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व” नारे से कार्यक्रम का आगाज करते हुए “मैं मतदान अवश्य करूँगा- करूँगी” का संकल्प दिलाया। डॉ. लता मिश्रा ने “मेरा पहला वोट, देश के लिए” के विचार को युवाओं को आत्मसात करने का आह्वान की। योगेश्वरी महाडिक ने लोकतंत्र के उत्सव, लोकसभा चुनाव में सभी की शत-प्रतिशत सहभागिता हो इसके लिए प्रेरित किया। डॉ लता मिश्रा ने “चुनाव का पर्व-‘राष्ट्र का गर्व” श्लोगन से लोगों को”शत-प्रतिशत मतदान कर” लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता करने प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता अभियान के उपरोक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. विजय लक्ष्मी, सीमा अग्रवाल, व्याख्याता सतीश कुमार तिवारी, संतोष कुमार वर्मा, धारा बेन, रूक्मणी सोनी, सुलभा उपाध्याय, संतोष कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
“वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है, “हमारा आह्वान करें मतदान करें- करें मतदान” इत्यादि नारों से बीएड छात्राध्यापक हेमधर साहू, ललित बिजौरा, नीरज बघेल, ललित लहरे,पार्वती ध्रुव, सपना बडोनिया, इत्यादि तथा एम.एड. छात्राध्यापकों ने कार्यक्रम अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता की ।