बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 70 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहले चरण में मतदान संपन्न हुआ। 70 ग्राम पंचायतों में पुरुष 41693 व महिला 40309 कुल 82002 मतदाता है। जिसके लिए 197 मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान कराने के लिए 985 कर्मचारियों व 16 सेक्टर अधिकारियों के साथ रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ अश्वनी कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केंद्रों में 3 बजे के बाद टोकन सिस्टम से मतदान कराया गया।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मिले मतों की गणना मतदान केंद्रों में कर राजपुर के महुआपारा स्ट्रांग रूम में मत पेटी रखा जाएगा। 19 फ़रवरी को मतगणना कर विजयी हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में मतदान करने उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। समाज के सभी वर्गों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान में आगे बढ़ कर हिस्सा लिया और समाज की प्रगति और चुनाव में योगदान दिया।

निर्वाचन के पहले बलरामपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के द्वारा मतदान को लेकर दौरा कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया गया था। साथ ही मतदान के लिए क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। ताकि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके। शाम 3 बजे तक 24.45 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!