कोरिया: झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु झुमका बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स एवं नौका बिहार, कैफेटेरिया, पार्किंग एवं फिश एक्वेरियम का संचालन किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 19 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति मुहरबंद लिफाफा में आमंत्रित की गई है। ई.ओ.आई. फार्म झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय कलेक्टर कोरिया से प्राप्त कर सकते हैं। ई.ओ.आई. प्रपत्र में निर्धारित शर्तों का अवलोकन वेबसाइट korea.gov.in या झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय कलेक्टर कोरिया के सूचना पटल में देखी जा सकती है।