सूरजपुर: सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम रमेशपुर के ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई है, क्योंकि नए ट्रांसफार्मर लगने से पूरा रमेशपुर जगमगा उठा है। वहां के ग्रामीण लगातार लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती, बार-बार ट्रांसफार्मर का खराब हो जाने जैसी समस्या से लंबे समय से परेशान थे। यहां के किसानों द्वारा धान की बुवाई हेतु लगाए गए थरहा पर्याप्त वर्षा न होने के कारण सुख जा रहा था, किसानों का कहना था कि यदि बिजली रहेगी तो हम मोटर पंप के जरिए धान के थरहा को सूखने से बचा सकते हैं। इन सभी समस्याओं से ग्रामवासियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े को अवगत कराया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने किसानों और ग्रामवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश के 24 घंटे के अंदर ही तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नए ट्रांसफार्मर के लगने से गांव में खुशी व्याप्त है और समस्त ग्रामवासियों ने मंत्री श्रीमती राजवाड़े का आभार व्यक्त किया है।

ट्रांसफार्मर लग जाने से रमेशपुर के समस्त ग्रामवासियों ने मंत्री राजवाड़े का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम रमेशपुर के सोनधारी, मिलचंद, हरिनंदन, हरी लाल, वीरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद, शिवचरण, चैनसाय राजवाड़े, देवचंद, ललित, रूपन राजवाड़े, रजसाय, बाल गोविंद, त्रिभुवन राय, किशन रजक, उमाशंकर अयिसालाल एवं अन्य रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!