अम्बिकापुर: वनमण्डलाधिकारी सरगुजा ने बताया कि 28 दिसम्बर 2024 को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सरगुजा वन प्रभाग टीम, एसीएफ अम्बिकापुर  दिपेश कपिल के नेतृत्व में, एक वन्यजीव तस्करी गिरोह को पकड़ने में सफल रही। इस दौरान वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत सरंक्षित प्रजातियों के शरीर के विभिन्न अंग बरामद किये गये, जिन्हें पुष्टि के लिए जबलपुर स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ भेजा गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, और उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए आगे की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!