बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तहसील से कालेज तक की जर्जर
सड़क निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राएं बगैर परमिशन के एनएसयूआई के झंडे लेकर एनएच 343 तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक चक्का जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर, तहसीलदार यशवंत कुमार व थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह पहुंचकर चक्का जाम हटवाया। एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने कहा कि एनएच 343 में चक्का जाम करने के लिए किसी प्रकार का परमिशन नही दिया गया था। एनएसयूआई का झंडा लगाया गया है जो गलत है।कालेज के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने कहा कि कॉलेज के छात्रों के द्वारा बगैर परमिशन के एनएच 343 में 10 मिनट चक्का जाम किया गया था। समझाइश देकर चक्का जाम हटवाया गया है। एसडीएम के प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!