बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में यातायात पुलिस बलरामपुर के द्वारा जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने उद्देश्य से वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान के तहत शिक्षकों को जानकारी दी गई कि वाहन में तीन सवारी से अधिक व्यक्ति ना बैठे, हेलमेट का प्रयोग करें, बिना लाइसेंस के वाहन चालन ना करें, नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाना दंडनीय अपराध है, स्टंट ना करें ,शराब पीकर वाहन चलाना न करें तथा जो कोई दूसरा व्यक्ति शराब पीकर वाहन चालन कर रहा है तो उसे भी रोके तथा पुलिस को जानकारी देवें सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करें जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में नई मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु पंपलेट बाटा गया, हाईवे पेट्रोलिंग के बारे में भी जानकारी दी गई पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 94791-93899 वितरण किया गया और कहा गया कि क्षेत्र में एक्सीडेंट होने पर तत्काल यातायात पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें जिससे कि घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके और जो संभव मदद हो सके किया जा सके।