सीतापुर/रूपेश गुप्ता: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब एवम अन्य संगठनो द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस थीम 2022 “केवल एक पृथ्वी” पर आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर, विवेकानंद युवा क्रांति, युवा सेना ,सर्व आदिवासी समाज एवं एबीसी सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। इस अवसर पर हाई स्कूल मैदान में सभी लोग एकत्रित होकर पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ ली और 200 पौधे वन विभाग द्वारा प्रदान किए गए ।जिसे सभी स्वयंसेवक, विद्यार्थी एवं आम नागरिकों द्वारा स्लोगन ,रैली एवं एक पेड, एक जिंदगी के माध्यम से रैली निकाली गई।
रैली सीतापुर तहसील कार्यालय से होते हुए पूरे नगर का भर्मणकट शशिकांत दुबे तहसीलदार के यहां पहुचा तहसीलदार द्वारा पौधे रोपित किया गया इसके पश्चात जयस्तंभ चौक होते हुए पुलिस थाना परिसर में एकत्रित होकर थाना प्रभारी एवं नौजवानों द्वारा पौधे रोपित किए गए। विश्व पर्यावरण के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब प्रभारी डॉ रोहित बरगाह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय कैंपस में भी पौधे रोपण का कार्य किया। इस अवसर पर स्वयम सेवको , छात्रो को संदेश देते हुए कहा कि प्रकृति हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। इसकी सुरक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर कार्य करना होगा क्योंकि पृथ्वी का हरा भरा वातावरण हमारी जिंदगी और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है । संतोष बैक, विराट भोय एवम अरूणा प्रधान द्वारा अपने संबोधन में पर्यवरण को अपने जीवन का आधार बताया।सब मिलकर ही पर्यावरणीय समस्या जैसे जल, वायु प्रदूषण, पलास्टिक प्रदूषण , ओजोन क्षरण समस्या,ग्लोबल वार्मिग जो कि वैश्विक है में हम सब मिलकर ही इस समस्या से मुक्ति पा सकते है। इस समस्या को पेड़पौधे लगाकर कम किया जा सकता हैं रासेयो स्वयंसेवकों एवम विभिन्न संगठनों ने स्टेडियम के बाजार में लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 100 से अधिक लोगो ने भाग लेकर विभिन्न फलदार, छायादार, इमारती , औषधि पौधे जैसे साल, सागोन, नीम, आँवला, मुनगा, पपीता, शीशम, खम्हार, इमली, बिही, निम्बू, कटहल, लीची, आदि 200 पौधे वितरित एवम रोपित किये गए।इस विशेष आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।