सीतापुर/रुपेश गुप्ता: पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की एक व्यक्ति सोल्ड होन्डा साइन में बोरी में गांजा भरकर लैलूंगा से अम्बिकापुर की ओर ले जा रहा है सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने सोनतरई गौशाला के पास पुलिस टीम के साथ घेरा बन्दी कर आरोपी तस्कर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम मनपहरू पिता बनकेला चेरवा उम्र 25 वर्ष निवासी ख़लीबा थाना अम्बिकापुर बताया है पुलिस द्वारा आरोपी के पास से 15 किलो अवैध गांजा औऱ तस्करी में उपयोग की जा रही शोल्ड होन्डा साइन बाईक को जप्त कर आरोपी के खिलाफ 20B NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा जप्त गांजे की कीमत एक लाख पचास हजार बताई जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, हरिशंकर सिह,नंदकुमार प्रजापति, गौटिया राम मरावी पंकज देवांगन, आलोक गुप्ता, लुकन साय सूरज राठिया,आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।