बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत धंधापुर गांव से पुलिस ने एक युवक के घर से तीन नग बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
एसडीओपी रितेश चौधरी व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 12 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धंधापुर निवासी 23 वर्षीय अनिकेत सिंह पिता पवन सिंह अपने घर पर तीन नग अलग-अलग बगैर नबंर का पुराना बाइक रखा है। बाइक को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना उपरांत पुलिसकर्मियों को ग्राम धंधापुर अनिकेत सिंह के घर रवाना किया गया। पुलिस को अनिकेत सिंह के घर से बगैर नंबर का हिरो कंपनी के एचएफ डीलक्ल इंजन नम्बर HA11EFE9E19051, हीरो कंपनी का पैशन प्रो इंजन नम्बर JA12ABDCK26552 व हीरो कंपनी का पैशन प्रो बगैर नम्बर प्लेट का इंजन नम्बर HA10ENEHF43574 बाइक मिला। अनिकेत सिंह से पूछताछ करने पर तीन नग बाइक अम्बिकापुर से लाना बताया। नोटिस देकर वाहन की दस्तावेज की मांग की गई मगर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। पुलिस ने अनिकेत सिंह के विरुद्ध धारा धारा 41 (1-4), 379 भादवीं केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह,
सहायक उप निरीक्षक, नीलमणि कुजूर, कृष्णानंद सिंह, श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, नरेन्द्र कश्यप, बृजेन्द्र भगत, प्रबोध मिंज, जनकधारी सेन मौजूद थे।