सक्ती: सक्ती जिले के ग्राम पंचायत खम्हारडीह में रबी फसल के लिए खेत में मोटर पंप चालू करते समय करेंट लगने से 38 वर्षीय युवक राजेश सिदार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार राजेश सिदार खेत में मोटर पंप चालू कर रहा था, तभी अचानक उसे बिजली का झटका लगा। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस मामले की सूचना मिलने पर जैजैपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में इसे बिजली के करंट से हुई मौत बताया जा रहा है।